Advertisement
नाम : मालविका सभरवाल
जन्म : 1954
ठिकाण : भारत
व्यावसाय : प्रसूतिशास्त्री दाई
प्रारंभिक जीवन :
मालविका सभरवाल एक भारतीय स्त्री रोग विशेषज्ञ है | मालविका अपोलो हेल्थकेयर ग्रूप के नोवा स्पेशालिटी हॉस्पीटल और नई दिल्ली के जीवन माला हॉस्पीटल मे प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी थी |
मालविका ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कीया है | उन्होंने रॉयल फ्री हॉस्पीटल युके के तहत लेप्रोस्कोपी मे वामस्टेकर, हार्मेम और नीदरलैंड के तहत हिस्टेरेस्कोपी मे प्रशिक्षण पुरा किया था | ओर वे उसी संस्थान मे स्त्रातकोत्तर हुई है |
कार्य :
मालविका के अगुवाई वालीटीम को लेस्प्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्याम सबसे बडी दर्ज की गई फाइब्रॉएड को हटाने के सफल प्रदर्शन का क्षेय दिया जाता है | इसमें डॉ.मालविका लगभग 140 डॉक्टरों की एक टीम ज्ञान एंडोस्कोपी का नेतृत्वा करणे का कार्य करती है | उसे स्त्री रोग से संबंधित एंडोस्कोपिक सर्जिकल प्रभाओं मे शामिल किया गया है |
मालविका कई चिकित्सा संगठनों की सदस्या के रुप मे कार्यरित रहती थी | डी मालविका कों महिलाओं बच्चों और कर्मचारीयों के लिए कई मुजल स्वास्थ शिबीर आयोजित करने के कार्य भी कीये है
उपलब्धि :
पूरस्कार और सम्मान :
1) डॉ. मालविका इंडयन एसोसिएश्ंन ऑफ इंडोस्कोपिक सर्जन, इंटरनॅशनल सोसायटी ऑफ गाइनोकोलॉजिकल सर्जन, इंटरनॅशनल सोसायटी ऑफ गाइनोकोलॉजिकल एंडोस्कोपी इंडीयन र्फटिलिटी सेासायटी इंडियन मेनोपॉजल सोसाइटी आदि चिकित्सा संगठनों की महत्वापूर्ण सदस्या है
2) भारत सरकार ने डॉ. मालविका को चिकित्सा मे योगदान के लिए सन 2008 मे पघश्री के चौथे सर्वोच्चा नागरिक सम्मान से सम्मानित किया |