Advertisement
नाम : लुसी ओमन
जन्म : 1919
ठिकाण : केरल, भारत
पिता : पी.के. ओमन और अन्नम्मा पिता और मॉ नाम
व्यावसाय : स्त्रीरोग विशेषज्ञ
प्रारंभिक जीवन :
लुसी ओमन एम भारतीय स्त्रीरोग विशेषज्ञ थे | वह दिल्ली मे सेंट स्टीफन अस्पताल मे भारतीय मूल के पहले चिकित्सा निदेशक थे | लुसी ओमन का जन्म सन 1919 को केरल मे हुआ था | पी के ओमन उनके पिता थे और मॉ का नाम एनाम्मा था | एलिश्ंन ओमन उनके बहन तो निजि उनके भाई का नाम था |
पी के ओमन कोचप्पी मॉडल स्कूल मे शिक्षक थे | डॉ.लुसी ओमन किजकवेदु अविवाहित थी | डॉ.लुसी ओमन ने पल्लेार मेडिकल कॉलेज से स्त्रातक की उपाधि प्रापता की थी और इतना ही नही बल्की वे वर्ष के स्वर्ण पदक विजेता थी | डॉ.लुसी ओमन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की निजी चिकित्साक भी रही है |
कार्य :
डॉ.लुसी ओमन 1942 मे सेंट स्टीफन अस्तपाल जो की दिल्ली मे है , वहा पर उन्होंने सर्जन के रुप मे कार्यरत रही और कुछ दिनों बाद उन्होंने डॉ मॉरिस से अस्पताल के पहले भारतीय चिकित्सा अधिक्षक के रुप मे कार्यभार भी संभाला है | डॉ लुसी व्दारा किए गए काम के बाद, सेंट स्टीफन ने मातृत्वा अस्पताल से मानो एक विकास को प्राप्ता किया था, जिसने 450 बेड वाले सामान्या बेड के लिए 140 बेड थे | डॉ. लुसी ओमन ने रोगी की वेलफेयर सोसायटी नाम एक संस्था भी बनाई थी | इस संस्था के समुह व्दारा रोगीयो को मुक्त का समर्थन किया जाता था |
उपलब्धि :
पूरस्कार और सम्मान :
1) सन 1977 मे डॉ ओमन को अस्पताल और समुदाय के प्रति उनकी समर्पित और निस्वार्थ सेवा की मान्यता मे राष्ट्रपति भवन मे निदेश समारोह मे पघश्री से सम्मानित किया गया था |
2) सेंट स्टीफन अस्पताल ने मदर एंड चाइल्डा केयर मे उत्कूष्टता को मान्याता देने के लिए सन 2005 मे एक पुरस्कार की स्थापना की थ, जीसका ननाम डॉ.लुसी ओमनेन अवार्ड रखा गया |
3) डॉ.लुसी ओमन के मृत्यू पश्चात भारत के राष्ट्रपिता डॉ ए पी जे अब्दूल कलाम ने मॉ और बच्चे के ब्लॉक का नाम बदलकर डॅा लुसी ओमन मदर ऐंड चाइल्ड ब्लॉक रख् दिया |
4) डॅा. लुसी ओमन का मार्च 2002 मे निधन हो गया |