Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 12:24 WIB
कलाकार

भारती सिंह जीवनी - Biography of Bharti sing in Hindi Jivani

Advertisement


जन्म 3 जुलाई 1986 को पंजाब के अमृतसर मै हुआ था । वह एक मिडल क्लास फॅमिली मै पैदा हुई थी लेकिन पैदा होने के दो साल बाद उनके पिता की मृत्यु हो गई । जिसके बाद घर की आर्थिक हालत खराब हो गई थी । भारती का कहना है की मैंने मेरे पापा को 2 साल की उम्र मै खोया तो उनसे जुडी कोई भी बात मेरे साथ नहीं है । माँ ने दुबारा शादी करने की बजाय स्ट्रगल का रास्ता चुना और हमारा ज्यादातर समय गरीबी मै बिता । हालात तो कुछ ऐसे थे की हमें आधा पेट खाकर सोना पड़ता था


 भारती जन्म से ही ओवरवेटेड थी जब वो पैदा हुई तब उनका वजन 5 किलो था ज्योंकि असामान्य माना जाता है ।


बड़े होने के बाद जब उन्होंने स्कूल जॉइन किया तो उनके मोटापे की वजह से लोग उनका मजाक बनाते जिससे की भारती बहुत दुःख होता था और वो रात भर रोया करती थी । ऐसी तरह उसने अपना स्कूल पूरा किया । ग्रेजुएशन मै आकर पिस्टल शूटिंग के खेल मै पंजाब को रिप्रेजेंट किया जहाँ उन्होंने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई किताब अपने नाम किये । खेल मै अच्छी होने की वजह से पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी मै उन्हें स्कालरशिप पर एडमिशन मिल गया और वहाँ उन्होंने हिस्ट्री से एम् ए किया । आगे चलके भारती ने पिस्टल शूटिंग मै करियर बनाना चाहती थी लेकिन उनकी फॅमिली ने इतना खर्च नहीं उठा सकते थे इसके वजह से उनका यह सपना चकनाचूर हो गया ।


फिर भारती ने अपनी किस्मत कॉमेडी मै आजमाना चाही जहाँ उनके रिलेटिव उन्हें शक की नज़र से देखते थे । उनके बातों को अनसुना करते हुये भारती स्ट्रगल करती रही ।


करियर


भारती स्टार वन पर आने वाले द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज (सीज़न 4) की दूसरी रनर अप रहीं, जहाँ इनकी स्टैंड अप कॉमेडी के काल्पनिक पात्र लल्ली की काफी प्रशंसा हुई। वह एक प्रतियोगी के रूप में कॉमेडी सर्कस की 2010 की सीरीज कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स और कॉमेडी सर्कस का जादू में भी उपस्थित हुईं ,और 2011 में जुबली कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और कॉमेडी सर्कस का नया दौर में भी भाग लिया जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न पर प्रसारित हुआ। और 2011 में स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी सीरीज प्यार में ट्विस्ट में भी अभिनय किया , इसके अतिरिक्त सेलेब्रिटी डांस रीयलिटी शो झलक दिख ला जा 5 (2012) में भी एक प्रतियोगिता के तौर पर आयीं। 2012 में इन्होने एक टेलिविज़नशो सौ साल सिनेमा के भी होस्ट किया। मास्टर शेफ़ में ये अतिथि के तौर भी आयीं। नच बलिए 6 में भी अतिथि के तौर पर आईं। ये सालों से स्टैंड अप एक्ट कर रहीं हैं ,और पिस्टल व तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्टार की खिलाड़ी भी रहीं हैं।


फॅमिली


भारती सिंह एक मध्यम वर्ग के परिवार में पैदा हुई थी| वह सिर्फ 2 साल की थी जब उनके पिता की मृत्यु हो गयी| उनकी माँ Kamla Singh तीन बच्चों को सँभालने के लिए अकेली रह गयीं| उन्होंने किसी और के साथ बसने की बजाये अकेले संघर्ष करना पसंद किया| अपने पिता की अनुपस्थिति में भारती का बचमन मुश्किलों भरा रहा| उनकी एक बड़ी बेहेन Pinky Singh और एक भाई भी है|


Lifestyle:


भारती सिंह एक एपिसोड के लगभग 25 से 30 लाख रुपये लेती हैं और 15 लाख रुपए लाइव इवेंट के लेती हैं| उनकी सालाना इनकम लगभग 8 करोड़ है| उनके पास Mercedes-Benz GL 350 CDI कार है जिसकी कीमत 1.78 करोड़ है, एक Audi Q5 है जिसकी कीमत 52 लाख है और एक Swift Dzire है जिसकी कीमत 9 लाख है| पिस्टल शूटिंग और तीरंदाजी उनका शोंक है|


विवाद   


प्रोडक्शन हाउस के साथ किसी मुद्दे पर अनबन के चलते वह "झलक दिखला जा" से बाहर निकल गईं, सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस के द्वारा उनके पीठ दर्द होने के बावजूद उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।


रोचक जानकारियाँ


o भारती सिंह का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।


o वह सिर्फ 2 साल की थी, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई। जिसके चलते उनकी माँ ने जीवन पर्यंत संघर्ष करते हुए तीनों बच्चों को संभाला।


o वह एक कार प्रेमी हैं और उनके पास मर्सिडीज, स्विफ्ट डिजायर और ऑडी क्यू 5 कार हैं।


o वह बहुत अंधविश्वासी हैं और अंक 3 को अपना भाग्यशाली अंक मानती हैं।


o उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जैसे कि :- आईटीए पुरस्कार, इंडियन टेली जूरी अवॉर्ड, लायंस गोल्ड अवार्ड्स और पंजाबी म्यूजिक बेस्ट कॉमेडी अवार्ड इत्यादि।


o वह तीरंदाजी और पिस्तौल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता हैं।


Awards:


o 2011 New Talent Awards


o 2012 Indian Television Academy Awards


o 2012 People’s Choice Awards India


o 2013 Lions Gold Awards