Advertisement
संदीप माहेश्वरी भारत की सबसे बड़ी छाया चित्र और विडियो वेबसाईट Imagesbazaar.com के स्थापक और CEO (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) है| इस वेबसाइट पर दस लाख से ज्यादा भारतीय मॉडल के चित्रों का भण्डार है| Imagesbazaar.com के पास 11000 फ़ोटोग्राफ़रों का समूह है. संदीप माहेश्वरी सिर्फ Imagesbazaar.com के संस्थापक ही नहीं बल्कि वे भारत के सबसे अच्छे प्रेरक वक्ताओं में से एक है|वे कई सेमिनारों में अपने प्रभावी भाषणों से हज़ारों युवाओं को प्रेरित कर चुके हैं|
संदीप महेश्वरी का परिवार एल्युमीनियम के व्यापार से जुडा हुआ था। संदीप महेश्वरी नें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ तरी किया। उन्होंने MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी में काम किया जिसमे घरेलु चीजों को बनाना और बेचना होता था। बाद में किरोरिमल कॉलेज से अपने B.Com के तीसरे वर्ष में ड्राप आउट होने के बाद उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में रूचि और दिलचस्पी बढ़ी। जब उन्होंने मॉडल लोगों के संगर्ष को और उन पर होने वाले दुर्व्यभार को तो उन्होंने कसम खाई की वह इस चीज को जरूर बदलेंगे और जरूरत मंद मॉडलों की मदद भी करेंगे।
साल 2002 में अपने 3 मित्रों के साथ उन्होंने एक कंपनी शुरू किया जो जल्दी 6 महीने में बंद हो गया। उन्होंने तब भी हार नहीं माना क्योंकि वे जानते थे की हार खा-खा कर अब उन्हें सफलता का रास्ता मिल चूका था। साल 2003 में, एक संघर्ष्पूर्ण काम में उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया। ये उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था। इसके बाद वे नहीं रुके और अपने फोटोग्राफी के प्रोफेशन को आगे बढ़ाते चले गए। साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया। ImagesBazaar में Indian Photos का 1Million से भी ज्यादा कलेक्शन है।
Sandeep Maheshwari संदीप की माँ ने खजूर के पान बनाने का काम शूर कर दिया और संदीप उन खजूर के पानो को बेचा करते थे | इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पर्चे बनवाए थे कि खजूर के पान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है | हालांकि उन्होंने इस काम में अपने परिवार के साथ खूब मेहनत की थी लेकिन वो ज्यादा नही चल पाया और आखिर में बंद हो गया | इसके बाद उन्होंने STD , PCO की दूकान खोली | 90 के दशक में मोबाइल की शुरुवात नही हुयी थी इसलिए STD की दूकान का अच्छा काम था | इस दूकान पर वैसे तो उनकी माँ बैठती थी लेकिन कभी कभी स्कूल से आने पर वो खुद भी बैठते थे |
STD की दूकान पर संदीप Sandeep Maheshwari का अनुभव भी बहुत खराब रहा क्योंकि चंद पैसो के लिए ग्राहक उनकी माँ से लड़ते रहते थे | तब उनको ऐसा लगने लग गया कि जिसके पास पैसा है वो ही भगवान है बाकि सब व्यर्थ है | अब उस समय उनका यही मानना था कि अगर कही से पैसा आ जाए तो जीवन में ना कुछ करना है और ना कुछ चाहिये | कुछ दिनों बाद उनकी STD की दूकान भी आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गयी और वो नौकरी की तलाश करने लगे गये लेकिन कही से कोई आस नजर नही आ रही थी | अब वो निराश हो गये थे |
वो 200३ था, जब मात्र 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10000 से भी ज्यादा फोटो लेकर उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी का निर्माण किया। और आशा के अनुरूप वे कभी नहीं रुके। उनका ध्यान केवल लोगो के कुछ समय के आकर्षण पर नहीं था, बलि वे तो अपने विचारो से समस्त मॉडलिंग दुनिया ही बदलना चाहते थे। और 26 साल की आयु में उन्होंने ImageBazaar.Com को आरम्भ किया। वो साल 2006 था। अपना Business अच्छी तरह से सेट ना होने के कारण वो कई काम एक साथ करने लगे।
वे एक वकिल बने, Tele-Caller बने और फोटोग्राफर बने, उन्होंने खुद की इच्छा से ही अपने आप को उन क्षेत्रो में डाला था। और आज, ImageBazaar में भारत की 1 करोड़ से भी ज्यादा फोटो है जो की विश्व में सबसे ज्यादा और साथ ही 45 देशो में 7000 से भी ज्यादा ग्राहक है। उनका ऐसा मानना था की, “फोटोग्राफी में सिर्फ काम नहीं बिकता वहा नाम भी बिकता है, और उन्हें अपना नाम कमाना था।” संदीप माहेश्वरी ने मॉडलिंग की दुनिया में खुद को ही अपना आदर्श माना। क्यू की उनके अनुसार मुश्किलों और शोषण का सामना कर के एक बेहतरीन मॉडल सामने आ सकता है।
अपार सफलता पाने के बाद भी संदीप रुके नहीं और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से युवाओं को प्रोत्साहित करने का मिशन शुरू किया । आज वे जगह जगह मोटिवेशनल सेमिनार (Motivational Seminar) और भाषण (Inspirational speech) देते है और लाखों लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा (Inspiration) देते है । संदीप अपने यूट्यूब चैनल (YouTube) के जरिये अपने सेमिनारों की वीडियो(Video’s) इंटरनेट पर सभी से शेयर करते हैं । हैरानी की बात तो ये है की वे सभी सेमिनार मुफ्त में करते है और एक पैसा भी नहीं लेते किसी से । उनका एकमात्र मकसद लोगों की भलाई करना है ।
संदीप को उनके सफल बिज़नेस और प्रेरणादायक सेमिनारों (Inspirational Seminar) के लिये अनेक पुरस्कार मिले हैं और पूरे विश्व में उन्हें काफी लोकप्रियता और सम्मान मिला है । एक बार फिर भारतीय व्यक्ति ने यह साबित कर दिया की अगर आप कोई भी चीज प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। वह भारत में Entrepreneurs की टॉप 10 की लिस्ट में आते है। संदीप माहेश्वरी की जीवनी इतने सारे लोगों के जीवन में विफलताओं के खिलाफ लड़ने के लिए और अपने जीवन में बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित किया है। वह धैर्य और आत्मा विश्वास रखने वाले व्यक्ति है।
संदीप महेश्वरी की कुछ प्रेरक उपलब्धियां :
1. “ई.टी. नाउ” टेलीविज़न चैनल द्वारा पायनियर ऑफ़ टुमारो अवार्ड
2. “बिज़नस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा “भारत के सबसे आशाजनक उद्यमियों में से एक” का अवार्ड|
3. विश्व युवा संघोष्टि (Global Youth Marketing Forum) द्वारा स्टार यूथ एचीवर अवार्ड Star Youth Achiever Award instituted
4. ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा यंग क्रिएटिव एन्तेर्प्रेनेउर का अवार्ड