Advertisement
नाम : रीमा नानावती
जन्म दि : 22 मई 1964
ठिकाण : अहमदाबाद, गुजरात, भारत
पति : मिहिर भटट
व्यावसाय : सामाजसेवक
प्रारंभिक जीवनी :
रीमा नानावती एकभारतीय सामाजिक कार्यकर्ती है | जिनहे उनकी मानवीय सेवाओ के लिए स्वनियोजि महिला संघ एसईडब्यूए कि प्रमूख के रुप मे जाना जाता है | रीमा नानावती का जन्म 22 मई 1964 मे भारत राजया गुजरात मे अहमदाबाद शहर मे हुआ है | उन्हेांने गुजरात विश्वाविघ्यालय से विज्ञान मे स्त्रातक किया है |
उसके बाद उन्हेांने सिविल सेवा के कैरियर का विकल्प चुना और फिर आयएएस पास कि है | उनहेांने पूर्वकालीन सामाजिक सेवा लेने के लिए एक साल बाद वह सेवा छोड दि थी | रीमा ने मिहिर भट के साथ विवाह किया था | रीमा को दो बच्चे भी है |
कार्य :
सन 1986 मे रीमा सीईडब्यूए सेल्फ एम्प्लॉइड जुनेस्मा एसोसिएशन ऑफ इंडिया मे शामिल हुई थी | एसइडब्यूलए एक गैर सरकारी संगठन, जो एक गांधीवादी ओर समाजिक कार्यकर्ता इला भट व्दारा स्थापित किया गया था |
रीन सन 1999 मे संगठन कि महासचिव के रुप मे कार्यरीत रही थी | उन्हेांने वहां पर गरीबों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए और गुजरात मे और अधिक जिलो मे एाईडब्यूए कि पहूंच बढाने के लिए सार्वजनिक सेवा गतिविधियों की एक श्रंखला शुरु कि थी |
रीना के नेतूत्वा मे 40,000 घरों मे एमएनए बहनो व्दारा उत्पादित वस्तुओ को लेने के लिए स्वायं सहायता समूहों और एक खूदरा वितरण नेटवर्क रुडी कि शूरुवात कि थी | सन 2001 मे रीमा नानावती ने गुजरात सरकारी आईएफएडी के सहयोग से जिविका परिवयोजन शूरु कि थी |
सन 2001 के गुजरात भूकंप पडिीतो और उनके परिवारों को राहत पहूंचाने कि पहल उनकेव्दारा हि कि गई थि | रीना वर्तमान मे एसईडब्लयू ट्रेड फैसिलीटेशन सेंटर एफटीसी का पोषण्ं करने का कार्य करती है |
उपलब्धि :
पूरस्कार और सम्मन :
1) रीमना नानावती को भारत सरकारव्दारा 2013 मे पघश्री पूरस्कार से सम्मानित किया गया है |
पूस्तक/ग्रंथ :
1) रीना नानावती 2019 बापू हमारे साथ