Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 04:55 WIB
व्यवसायी

के.वी. कामथ जीवनी - Biography Of K. V. Kamath in Hindi Jivani

Advertisement


नाम :– कुंदापुर वामन कामथ।

जन्म :– 2 दिसम्बर 1947, मंगलोर, कर्नाटक 

पत्नी/पति :– राजलक्ष्मी ।


प्रारम्भिक जीवन :


        कामथ का जन्म 2 दिसम्बर 1947 को मंगलौर, कर्नाटक में हुआ जहां उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन का अधिकांश हिस्सा व्यतीत किया। सेंट एलॉसियस स्कूल से हायर सेकेंडरी और प्री-यूनिवर्सिटी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त करने के लिए सूरथकल में स्थित कर्नाटक रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (जिसे अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक कहा जाता है) में दाखिला लिया। 1969 में केआरईसी से स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने व्यावसाय प्रबंध में परास्नातक डिग्री प्राप्त रने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में दाखिला लिया। कामथ वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। उनकी पत्नी का नाम राजलक्ष्मी है और उनका एक पुत्र अजय कामथ तथा एक पुत्री अज्ञा कामथ पाइ हैं। उनके दो पोते हैं, नंदन कामथ पाई और लक्षण कामथ पाई जो संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं।


कैरियर :


        इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, से प्रबंधन की शिक्षा पूरी करने के बाद कामथ ने वर्ष 1971 में आईसीआईसीआई (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) के साथ अपने करियर की शुरुआत की। आईसीआईसीआई में ‘प्रोजेक्ट फाइनेंस’ से लेकर उन्होंने धीरे-धीरे संस्था के लगभग हर विभाग में कार्य किया। वहां उन्होंने प्रबंधन की जिम्मेदारियां भी संभाली और इसी के तहत आईसीआईसीआई के कार्य-प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण भी प्रारम्भ किया। इस प्रकार उन्होंने आईसीआईसीआई में कम्प्यूटरीकरण प्रारंभ कर भारत के बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया।


        कामथ के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने अपना पीजी IIM अहमदाबाद से किया है वो 2009 में बैंक के एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हुए। इसके बाद कामथ ICICI बैंक के नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बन गए। 2011 से 2015 तक वो इंफोसिस के चेयरमैन भी रहे। कामथ अभी ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक का पहले चेयरमैन को तौर पर काम देख रहे हैं।


        वर्ष 1988 में कामथ एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला (फिलीपींस), चले गए जहाँ उन्होंने बैंक के ‘प्राइवेट सेक्टर’ विभाग में कार्य किया। एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्य करते हुए उन्होंने चाइना, भारत, फ़िलीपीन्स, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और वियतनाम के कई वित्तीय परियोजनायों पर काम किया। उन्होंने कंपनियों के बोर्ड पर एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य किया।


        कामत आईसीआईसीआई में लगभग एक दशक तक काम करने के बाद 1988 में मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) चले गए थे. एडीबी में उनके दायरे में चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और अन्य उभरते देशों से जुडी परियोजनाएं थीं. ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना प्रक्रिया तेज करने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि भारत को 2014 के अंत तक इस वित्तीय संस्थान पर समझौते के अंगीकार होने की उम्मीद है और 2016 में इसके उद्घाटन का लक्ष्य रखा जाना चाहिए.


        के.वी. कामथ देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई में नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। वह आईटी कंपनी इंफोसिस में भी नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं। पद्मभूषण से समानित के.वी. कामथ ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद आई.आई.एम., अहमदाबाद से एम.बी.ए. किया। 1988 और 1996 के बीच वह एशियाई विकास बैंक में रहे है । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1971 में आईसीआईसीआई से की, तब यह बैंक न होकर वित्तीय संस्थान होता था। 1994 में आईसीआईसीआई लिमिटेड की अनुषंगी इकाई (सब्सिडियरी) के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक का गठन हुआ और 2002 में मूल कंपनी का इसमें विलय हो गया।


पुरस्कार :


•मोस्ट ई-सैवी सीईओ (CEO) एशियन बैन्कान्तार्गत - द एशियन बैंकर जर्नल ऑफ सिंगापुर

•फाइनेंस मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड - मुंबई मैनेजमेंट एसोसिएशन

•नवोन्मेषी मानव-संसाधन कार्य-प्रणालियों के लिए सर्वश्रेष्ठ सीईओ (CEO) - वर्ल्ड एचआरडी (HRD) कांग्रेस

•एशियन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर - एशियन बिजनेस लीडर एवार्ड 2001 (सीएनबीसी (CNBC) एशिया)

•आउटस्टैंडिंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर - सीएनबीसी (CNBC) टीवी-18, 2006

•बिजनेसमैन ऑफ द ईयर - बिजनेस इंडिया, 2005