Advertisement
नाम : मिहिर बरन बनजी
जनम : 29 मार्च 1943
ठिकाण : भारत
व्यावसाय : गणितज्ञ
प्रारंभिक जीवन :
एम बी बनर्जी का पूरा नाम मिहिर बरन बनर्जी है | बनर्जी एक भारतीय गणितज्ञ है | उनका जनम 29 मार्च 1943 को भारत मे हुआ है | मिहिर हाइड्रोडायनामिक्सा और जलविदयुत स्थिरता मे विशेषज्ञा रखते है |
कार्य :
हायड्रोडायनामिक्सा यानी द्रव की गतिशीलता द्रव यांत्रिकी एका एक उपखंड है | जो तरल पदार्थो के प्रवाह का वर्णन करता है | तरल पदार्थ और गॅस हायड्रोडायनामिक्सा मे गति मे तरल पदार्थो का अध्यायन किया जाता है |
द्रव गतिकी मे अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृखला होती है | जिसमे विमान पर बलों और क्षणों की गणना की जाती है | प्रइपलाइनों के माध्याम से पेट्रोलियम के द्रव्यामान प्रवाह दर का निर्धारण करना, मौसम के पैटर्न की भविष्यावाणी करना, इंटरस्टेलर स्पेस मे नेबुला को समझाना और विखंडन हशीयार विस्फोट की मॉडलिंग करना शामिल है |
डॉ.मिहिर बनर्जी ने हाइड्रोडायनामिक और मैग्रेटोहाइड्रोयनामिक स्थीरता के सिध्दांत पर महत्वापूर्ण् योगदान दिया है | मैग्रेटोहाइड्रोडायनामिक्सा और हाइड्रोडयनामिक स्थिरता दोनों की गैंसो पर भी लागू किया जा सकता है |
उपलब्धि
पूरस्कार और सम्मान :
1) सन 1988 मे विज्ञान और प्रौघोगिकी के लिए डॉ.मिहिर बनर्जी को भारत सरकार व्दार शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |
2) मिहिर ने मैग्रेटोकॉनवेक्श्न और थर्मोहालिन संपहन पर जो काम किया है | वह उल्लेखनीय माना जाता है |