Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 10:22 WIB
अभिनेता

रवीना टंडन जीवनी - Biography of Raveena Tandon in Hindi Jivani

Advertisement


रवीना टंडन भारतीय अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और माॅडल हैं. रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 के मुंबई में हुआ था. रवीना ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.


रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की. रवीना को बाॅलीवुड में पहचान फिल्म ‘दिलवाले’ से मिली. इस फिल्म ने बाॅक्स आॅफिस पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद रवीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में की. इनमें फिल्म ‘मोहरा’, ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल रही. फिल्म ‘दमन’ के लिये रवीना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. रवीना छोटे परदे पर ‘इसी का नाम जिंदगी’ को होस्ट कर चुकी है. रवीना की मुख्य फिल्में ‘पत्थर के फूल’, ‘अंदाज अपना अपना’ , ‘दिलवाले’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘दमन’, ‘मोहरा’, ‘अक्स’ , ‘घर वाली बाहर वाली’, ‘दूल्हे राजा’, ‘राजाजी’, ‘अंखियों से गोली मारे’ जैसी फिल्में शामिल हैं.


करियर


रवीना टंडन ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की 1991 में आयी “पत्थर के फूल” जैसी सुपरहिट फिल्मे से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें लक्स न्यू फेस ऑफ़ द इयर फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 1994 में अक्षय कुमार के साथ आयी ‘मोहरा’ फ़िल्म की वजह से रवीना टंडन काफी मशहूर अभिनेत्री बन चुकी थी और इसी फ़िल्म की वजह से उन्हें ‘मस्त मस्त गर्ल’ का नया नाम भी मिल गया।


1994 में रवीना टंडन ने एक साथ तीन सुपर हिट फिल्मे दी थी। अक्षय कुमार के साथ “मोहरा” फ़िल्म, अजय देवगन के साथ “दिलवाले” फ़िल्म और सलमान खान और आमिर खान के साथ “अंदाज़ अपना अपना” जैसी सुपरहिट फिल्मो की वजह से रवीना टंडन बहुत ही कम समय में मशहूर अभिनेत्री बन गयी थी। तीनो फिल्मो को देखने के बाद हम समझ सकते है की उन्होंने हर फ़िल्म के जो अभिनय किया वो एक दुसरे से बिलकुल ही अलग था।


कुछ सालों तक फ़िल्मों से ब्रेक के बाद रवीना टंडन की गोविंदा और महिमा चौधरी के साथ सबसे आखिरी फ़िल्म ‘सैंडविच’ 2006 में रिलीज़ हुई थी मगर यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। सैंडविच फ़िल्म के बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था।


लेकिन 2015 में अनुराग कश्यप की ‘बॉम्बे वेलवेट’ फ़िल्म के साथ उन्होंने फिर से फिल्मो में वापसी की। उनकी सबसे आखिरी फ़िल्म ‘मातृ’ थी जिसमे उन्होंने एक माँ का किरदार निभाया था, जो माँ अपनी बेटी के खून का बदला लेती है। उनके इस किरदार को लेकर आलोचकों ने उनकी काफी तारीफ़ की और इस फ़िल्म के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक अभिनेत्री पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था।


उन्होंने केवल हिंदी फिल्मो में ही खुद को साबित नहीं किया बल्की तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ सिनेमा में भी काफी अच्छा काम किया है।


व्यक्तिगत जीवन


90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में रवीना टंडन भी शामिल हैं। रवीना उस समय कॉलेज में थी जब उन्हें शांतनू शीरोय से एक फिल्म का ऑफर मिला। बचपन से फिल्मों के लगाव के कारण रवीना ने कॉलेज छोड़ दिया और फिल्म को हाँ कह दिया। रवीना ने सन 1992 में आई फिल्म "पत्थर के फ़ूल " से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की। "पत्थर के फ़ूल " जबरदस्त कामयाब फिल्म रही और इसी के साथ रवीना ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया।


रोचक जानकारियाँ


o रवीना ने कभी भी एक अभिनेत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था, परन्तु जब वह प्रह्लाद कक्कर (विज्ञापन निर्माता) के साथ Genesis PR में कार्य कर रही थी, तो उनके मित्रों और अन्य लोगों ने उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें बॉलीवुड में कार्य करना चाहिए।


o शुरुआत में उन्हें फिल्मों में कार्य करना पसंद नहीं था, उन्हें काफ़ी फिल्मों की पेशकश भी की गई परन्तु उन्होंने अस्वीकार कर दिया। परन्तु कुछ समय बाद प्रहलाद ने रवीना को आश्वस्त किया कि वह फिल्मों में कार्य करें, जिसके चलते उन्होंने फिल्म “फूल और पत्थर” में अहम भूमिका अदा की।


o अपनी युवावस्था के दौरान रवीना संजय दत्त की बहुत बड़ी प्रसंशक थीं।


o फिल्मों में काफी लोकप्रियता के कारण उन्होंने 2 साल बाद अपनी स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, क्योंकि कॉलेज के अधिकारियों के लिए उनके प्रसंशकों की भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किलें आ रहीं थीं, जिसके चलते उन्हें कॉलेज बीच में ही छोड़ना पड़ा।


o रवीना ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि “उनकी अक्षय कुमार के साथ गुप्त रूप से सगाई हुई थी, परन्तु अक्षय कुमार अपने निजी जीवन को सार्वजनिक रूप से नहीं लाना चाहते थें, क्योंकि उन्हें अपने करियर की बहुत चिंता थी।”


o वह दो साल तक अभिनय से दूर रहीं। इस दौरान उन्होंने फिल्मजगत की कुछ बड़ी फिल्मों जैसे कि कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है गुप्त में कार्य करने से मना कर दिया।


o जब अक्षय कुमार और रेखा के बिच प्रेम संबंधों की अफवाह सुर्ख़ियों में थी, तब रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से अपना संबंध तोड़ दिया।


o उन्हें फिल्म दमन : A Victim of Marital Violence (2002) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।