Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 00:38 WIB
अभिनेता

आमना शरीफ का जीवन परिचय - Amna Sharif Biography in Hindi

Advertisement


आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई 1982 को पारसी भारतीय पिता और बहरैनी माता के घर हुआ। लगभग एक साल तक डेटिंग के बाद आमना शरीफ ने 27 दिसंबर 2013 को अपने प्रेमी, फिल्म वितरक-निर्माता-निर्माता अमित कपूर से शादी की।

आमना शरिफ्फ़ ने अपनी शिक्षा St. Anne’s High School, बांद्रा से की थी. अपनी कॉलेज की पढाई के दूसरे वर्ष से ही आमना शरीफ को कुछ ब्रांडो में मॉडलिंग की ऑफर मिलना शुरू हो चूका था। मगर उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मयूसिक वीडियो में अभिनय से की थी। 

वर्ष 2012 से 2013 के समय तक आमना शरीफ ने सोनी टी.वी.के होंगे जुदा ना हम में किरदार निभाया था। उसमे उन्होंने राकेश वशिष्ठ के साथ मुस्कान मिश्रा का किरदार निभाया था।


व्यक्तिगत जानकारी

स्कूल – ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा

कॉलेज – मुंबई कॉलेज

शैक्षणिक योग्यता – ज्ञात नहीं 

शौख – यात्रा करना 

वैवाहिक स्थिति – विवाहित 

डेब्यू – टीवी सीरियल – कहीं तो होगा 2003

हिंदी फिल्म – आलू चाट 2009

वेतन & नेट वर्थ (संपत्ति) – ज्ञात नहीं 

मातृ भाषा – हिंदी 

वर्तमान निवास – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत


पुरस्कार

2004 – 4th Indian Telly Awards

2005 – 5th Indian Telly Awards

2006 – 6th Indian Telly Awards

2013 – Lions Gold Awards