Advertisement
नाम : सईदा फैज
जन्म तिथी : 9 जून 1925
ठिकाण : गोरखपूर, उत्तर प्रेदश, भारत
पति : शाहा अबूल फैज
व्यावसाय : शिक्षा विदू समाज सूधारक
प्रांरभिक जीवनी :
सईदा फैज एक भारतीय शिक्षाविदू थी वह उत्तरप्रदेश राजया मे गाजीपूर शहर कि एक सामाज सूधारक भी रही है | वह शाह फेज पब्लिक स्कूल, गाजीपूर कि संस्थापक प्रबंधक भी थी | सईदा फैज का जन्म 9 जून 1925 को भारत मे उत्तार प्रदेश के गोरखपूर मे हुआ था | उनके पिता का नाम मोहम्माद सुलेमान अदामी और माता का नाम मरियम अदामी था |
उनका परिवार उत्तार प्रदेश का मूल निवासी था | उनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे | उनहोंने शाह अबूल फैज क साथ विवाह किया था | सईदा फैज ने अपनी उचचा शिक्षा अलीगढ मुस्लीम विश्वाविघ्यालय अलीगढ से प्रापत कि थी | उन्होंने एमए बीटी कि उपाधि प्रातपा कि थी |
कार्य :
सईदा ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, बस्ती मे एक शिक्षक के रुप मे काम किया था | उसके बाद वह व्याख्याता बमी थी | उन्होंने उत्तार प्रेदश के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेजो मे एक प्रिंसीपल के रुप मे भी काम किया था| अंत मे वह सन 1985 मे गाजीपूर के गवर्नमेंट गलर्स इंटर कॉलेज से सेवानिवूत्ता हई थि |
सईदा के पति शाह अबूल फैज को गाजीपूर मे एक स्कूल शूरु करने का सपना था | पर सन 1984 मे उनका निधन हुआ था | ऐसे मेफेज ने अपनी पत्नि इच्छा को पूरा करने का फैसला किया था | उन्होंने 1985 मे 1985 मे ही गाजीपर के मियापूरा मे अपने ही घर के पास एलकेजी से III तक कि कक्षाओं के लिए एक छोटे स्कूल कि स्थापना कि थी | उसके बाद सीबीएसई से अपनी संबध्दता प्राप्ता कि उस स्कूल को शाह फैज पब्लिक स्कूल का नाम दिया गया था |
उपलब्धि :
पूरस्कार और सम्मान :
1) फैज ने समाज के उत्थान अैर गाजीपूर मे शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद नई दिल्ली, व्दारा सर्वश्रेष्ठा शिक्षाविदू पूरस्कार सन 2009 मे प्राप्ता किया था |
ग्रंथ/पूस्तके :
1) कई लेखकोव्दारा सईदा वर कार्यो, प्रेरणा एवं अनूभवों लिखित पुस्तक 2010 सईदा फैज