Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 21:02 WIB
व्यवसायी

मार्क ज़ुकरबर्ग जीवनी - Biography of Mark Zuckerberg in Hindi Jivani

Advertisement


Mark Zuckerberg ! मार्क ज़ुकरबर्ग पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg एक अमेरिकी कंप्यूटर प्रोग्रामर और इन्टरनेट उद्यमी हैं । इन्टरनेट की दुनिया में फेसबुक को लाकर उन्होंने सोशल मीडिया क्रांति को बढावा दिया । उनका जन्म 14 मई, 1984 White Plains, New York शहर में पिता एडवर्ड ज़ुकरबर्ग (Edward Zuckerberg) एक दन्त चिकित्सक और माँ करेन केम्प्नेर (Karen Kempner) मनोचिकित्सक के यहाँ हुआ था । वह आज के दिन में फेसबुक के CEO(chief executive officer), मुख्य कार्यकारी तथा साथ ही सह-संस्थापक भी हैं । वर्ष 2015 के अंत में उनकी निजी संपत्ति 46$ अरब होने का अनुमान है


एक छोटे से हॉस्टल के कमरे से शुरू किया गया उनका यह सफर लाजवाब रहा. मार्क के पापा उन्हें एक वकील बनाना चाहते थे लेकिन उनका रुझान बचपन से ही प्रोग्रामिंग में था इसलिए जब उन्होंने अपने पापा से कहा कि वो प्रोग्रामिंग सीखना चाहते हैं तो उनके पापा ने घर में ही मार्क के लिए एक बहुत ही अच्छे प्रोग्रामर को प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए Request किया और यहाँ से वो प्रोग्रामिंग सीखने लगे.. इसी के बदौलत उन्होंने अपने पापा के लिए एक सॉफ्टवेयर भी बनाया था जिसके माध्यम से वो अपने पापा से ऑनलाइन बात कर पाते थे.. प्रोग्रामिंग में उनका रुचि इस कदर बढ़ा कि उसका परिणाम Facebook के जरिये हमारे सामने है..


Facebook को जब Publicly Launch नहीं किया गया था तब यह The Facebook.com के नाम से यह प्रचलित था लेकिन जब इसे Launch किया गया तब से आज तक यह facebook.com से विश्व भर में प्रसिद्ध होकर प्रगति से शिखर पर आगे बढ़ रहा है.. वे अपने सफलता का श्रेय हैकिंग को भी बताते हैं. ‘द हैकर वे’ नामक प्रसिद्ध आर्टिकल में उन्होंने बताया है कि किसी भी वेबसाइट के बारे में हम बेहतर से बेहतर जानकारियां प्राप्त करते थे, एजेंसियों की बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हैकिंग अच्छा माध्यम हो सकता है, और इसके माध्यम से फेसबुक को काफी फायदा भी मिला यह एक कारण है जो हमारी सफलता का अच्छा माध्यम बना.. इतनी छोटी उम्र में ये काम करना वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है क्योंकि उन्होंने FB Launch किया तब वे सिर्फ 19 साल, 07 महीने, 06 दिन के थे.. मतलब हम कह सकते हैं कि बीस साल की उम्र में उन्होंने कितनी बड़ी शुरूआत की थी.


दिसम्बर 2012 में, जुकेरबर्ग और उनकी पत्नी Priscilla Chan ने यह घोषणा की थी की वे अपनी संपत्ति का ज्यादा से ज्यादा भाग “मानवता और समानता को बढ़ाने” के लिए देंगे. 1 दिसम्बर 2015 को, उन्होंने यह घोषित किया था की वे अपने 99% फेसबुक शेयर (तक़रीबन एक समय में 45 बिलियन डॉलर) Chan जुकेरबर्ग की अगुवाई में देंगे.


2010 से, टाइम्स पत्रिका ने मार्क जुकेरबर्ग के नाम को दुनिया के सबसे अमीर एवं प्रतिभावान 100 व्यक्तियों की सूचि में शामिल किया है. वही एक बार वे टाइम्स पत्रिका के “पर्सन ऑफ़ दी इयर” भी रह चुके है.


नायाब विचार


मार्क जकरबर्ग के 3 साथी स्टूडेंट्स ने वेबसाइट का नाम


हावर्ड कनेक्शन बनाने को कहा था ताकि हावर्ड के स्टूडेंट्स आपस में सम्पर्क कर सकें और जुड़ सकें ! यह सुनकर जकरबर्ग के मन में एक विचार आया कि क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनाएं, जिस पर पूरी दुनिया में कहीं भी रहने वाले लोग आपस में बात कर सके और अपने फोटो वीडियो आदि दिखा सके !


फेसबुक


स्थापना


ज़ुकेरबर्ग ने अपने हार्वर्ड छात्रालय के कमरे से फरवरी 4, 2004 को फेसबुक का प्रारंभ किया। फेसबुक का विचार उसे अपने फिलिप्स एक्सेटर अकादेमी के दिनों से, जैसे अधिक कालेजों और स्कूलों, वार्षिक छात्र निर्देशिका सभी विद्यार्थियों, संकाय और स्टाफ के हेद्शोट तस्वीरों के साथ प्रकाशन करने की लम्बे समय की परंपरा से परिचित हुआ था "फेसबुक ." जैसे कॉलेज में, ज़ुकेरबर्ग की फेसबुक "हार्वर्ड थिंग ", शुरू हुआ, तब ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक को अन्य स्कूलों में प्रसार करने का निश्चय किया और अपने रूममेट डस्टिन मोस्कोवित्ज़ के मदद से समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने पहले उसे स्टानफोर्ड, डार्टमाउथ कोलम्बिया, कोर्नेल और येल में प्रसार किया, और हार्वर्ड के सामाजिक संपर्कों के साथ अन्य स्कूलों में प्रसार किया।


कैलिफोर्निया को स्थलांतर


ज़ुकेरबर्ग मोस्कोवित्ज़ और अन्य दोस्तों के साथ पालो आल्टो, कैलिफ़ोर्निया चले गए। उन्होंने एक छोटा सा घर पट्टे पर लिया जो उनका पहला ऑफिस करके उपयुक्त हुआ। ग्रीष्म काल में, ज़ुकेरबर्ग पीटर थिएल से मिले जिसने उनके कंपनी में पूँजी लगाया. उनका पहला ऑफिस उन्हें 2004 के ग्रीष्म कल में मिला। ज़ुकेरबर्ग के अनुसार, समूह ने पतझड़ के समय में हार्वर्ड वापस जाने का फैसला किया अंत में कैलिफोर्निया में रुकने का निश्चय किया। आज के तारिक तक, वह विद्यार्थी बनके कॉलेज वापस नहीं आया।


समाचार फ़ीड


सितम्बर 5, 2006 को, फेसबुक ने समाचार फीड प्रारंभ किया, अपने मित्र साईट पे क्या कर रहे थे दिखने का एक उतपादन. ज़ुकेरबर्ग की टीका की गयी जैसे क़ि कईयों ने समाचार फीड अनावश्यक और साइबर्सटाकिंग का एक वस्तु की भांति दिखा .


संसार की दूसरी सबसे बिजी वेबसाइट


 फेसबुक इंक. एक अमेरिकी मल्टीनेशनल इंटरनेट कॉरपोरेशन है, जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट facebook चलाता है इसका मुख्यालय मेनलो पार्क कैलिफ़ोर्निया में है ! facebook सबसे ज्यादा पुरानी नहीं है और इसे फरवरी 2004 में शुरू किया गया था कंपनी की अधिकांश आमदनी विज्ञापनों से होती है ! और 2011 में एशिया मध्य में 3.71 अरब डॉलर थी इसमें 3539 कर्मचारी काम करते थे और 15 देशों में इसके कार्यालय है facebook google के बाद संसार की सबसे व्यस्त वेबसाइट है, लोग हर महीने facebook पर 700 अरब मिनट से भी अधिक समय बिताते है |


पहला एशियाई ऑफिस भारत में


 2010 में इसने एशिया में अपना पहला ऑफिस हैदराबाद, भारत में खोला ! मई 2012 में फेसबुक के 90 करोड सक्रिय सदस्य थे, जिनमें से अधिकतर मोबाइल के जरिए फेसबुक पर जाते हैं ! 2011 में भारत में इसकी 2.3 करोड़ सदस्य है जनवरी 2011 में फेसबुक ने fb.com डोमेन को 85 लाख डॉलर में खरीद लिया ! Facebook की लोकप्रियता को देखते हुए इसके शुरूआती वर्षों पर 2010 में "The Social Network" नामक फिल्म भी बनी !