Deoxa Indonesian Channels

lisensi

Advertisement

" />
, 12:24 WIB

राकेश झुनझुनवाला जीवनी - Biography Of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi Jivani

Advertisement

नाम :– राकेश झुनझुनवाला।

जन्म :– 5 जुलाई 1960 मुंबई में ।

मृत्यु:– 14 अगस्त 2022


प्रारम्भिक जीवन :


        राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता Income tax officer थे. इनके पिता को stock market में काफी इंटरेस्ट था इसलिए इनके पिता अपने दोस्तों के साथ स्टॉक के बारे में discuss भी करते थे. तब राकेश छोटे थे. और ये सारि बाते वो भी सुनते थे. एक दिन राकेश ने अपने पिताजी से पूछ लिया के शेयर बाजार (Stock Market) में भाव ऊपर नीचे क्यों होते है| tab unke pita ne unse कहा कि वह न्यूज़ पढ़े. ये इनका शेयर मार्केट के बारे में first Lesson था. 


        राकेश जी का कहना है कि आप अपनी गलतियों से ही सब कुछ सीख सकते है. उनका कहना है के मुझे भी मेरी गलतियों की वजह से ही बहुत कुछ सिखने को मिला है. राकेश जी का कहना है के में शेयर बाजार में सिर्फ कंपनियों के प्रमोटरों को दोषी नहीं ठहराता हूं में अपने आप को भी दोष देता हूँ। प्रमोटर वह है जो मुझे पहचानना होगा और निवेशको का निवेश करते हुए खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है.


        राकेश ने अपनी CA की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे शेयर बाजार में जाना है. तो राकेश के पिता ने साफ साफ पैसे देने के लिए मना कर दिया और कहां कि Share Market के लिए मैं तुमको पैसे नहीं दूंगा. उसके पिता ने यह भी कहा कि तुम शेयर बाजार के लिए अपने दोस्तों से भी पैसे नहीं लोगे.


        इसी तरह राकेश अपनी जिद पर अड़े रहे और 1985 में शेयर बाजार में अपना कदम रखा, जब BSE Sensex 150 अंक पर था. Rakesh Jhunjhunwala Share Market में आ तो गए थे, लेकिन उनके पास Share Market में निवेश करने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने जितना हो सके उतना अपनी बचत से जमा करके लगभग 5000रु से अपना पहला निवेश Share Market में किया था.


        इन्होंने 2011 में शेयर खरीदे और उनके दाम गिर गए इन्हें भारी नुकसान हुआ लेकिन 2012 में इन्होंने अपने नुकसान की भरपाई कर ली और मुनाफे में रहे इस तरह से उन्होंने कई बार अपने जीवन में उतार चढ़ाव देखे। कई बार उन्होंने शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए कमाए और शेयर मार्केट के जादूगर कहलाए।


        इनका मानना है कि जीवन में हमें हमेशा गलतियों से सीखना चाहिए।इनके अनुसार एक निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिए और उसको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए और सही समय पर निवेश करना सीखना चाहिए और निवेश को जकडे रहना चाहिए। राकेश झुनझुनवाला प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं वो rare enterprises के मालिक है वो टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी है।


        राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं| वो शेयर बाजार के किंग माने जाते है|आज वे Aptech limited और हंगामा डिजिटल मिडिया एटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन है| हालांकि शेयर बाजार में कई बार उन्हें बहुत बड़े नुकसान भी हो चुके है, लेकिन उन गलतियों से ही उन्होंने सीख ली और आगे बढ गए। राकेश 1985 में शेयर बाजार में आ गए जब BSE Sensex 150 अंक पर था। वे Share Market में आ तो गए, पर उनके पास निवेश (Investment) करने के लिए पैंसे नहीं थे|तो उन्होंने जितना हो सके उतना अपनी बचत से जमा करके लगभग 5000 रूपये से अपना पहला निवेश (First Investment) किया|


        दिसंबर 2011 में झुनझुनवाला के शेयर 30% तक गिर गए। उन्होंने फरवरी 2012 में अपनी हानि वसूल कर दी। इन उतार-चढ़ाव ने उन्हें अपने पोर्टफोलियो को एक-तिहाई तक ट्रिम करके अपनी भेद्यता को कम करने के लिए मजबूर कर दिया। अप्टेक की हिस्सेदारी को बांटने के उनके प्रयासों में कोई लेना नहीं था। मई 2012 में उन्होंने अपटेक में अपनी हिस्सेदारी 2.24% बढ़ाकर अब 12.7% रखी है।